Thursday, September 23, 2021

नेता बदलते हैं और लेकिन चमचे नही! बाबुल इनायत

नेता बदलते हैं और लेकिन चमचे नही! 

आप देखेँगे कि नुमाइंदे के आस पास मंडराने वाले अक्सर वही लोग हैं जो पिछले वाले नुमाइंदे के साथ थे और यह ही उससे पिछले वाले के साथ भी थे! 
यह ही पिछले वाले और उससे पिछले वाले की शान मे क़सीदे पढ़ते और तारीफों के पुल बांधते नही थकते थे जो आज वाले के हर अच्छे बुरे को सही ठेहराने मे जी जान लगा देते हैं! 
आप ज़रा ध्यान दें तो इनमे से हर एक का कोई ना कोई ज़ाती मफआद् ज़रूर जुड़ा हुआ होगा, इनको ना तो इलाके से कोई मतलब होता है ना ही अपनी अपनी क़ौम से, वरना कभी तो नुमाइंदे के किसी काम या बात पर सवाल उठाते, ऐसा तो हो नही सकता कि नुमाइंदा फरिश्ता हो और वह सब ठीक कर रहा होगा! 
और यह बात भी सच है कि यह लोग आपसे अलग मे आकर नुमाइंदे की खूब बुराई करते हैं और दो चार गालियाँ भी दे ही देते हैं! 
और मज़े की बात यह है कि नुमाइंदा भी इन पर रत्ती भरोसा नही करता है, इनको बस ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल करता है और ऐसे ही यह भी नुमाइंदे से ज़ाती फायेदा उठाने के चक्कर मे लगे रहते हैं, नुमाइंदा जिन पर भरोसा करता है वह उसके अपने कुछ खास ही लोग होते हैं! 
खैर यह उनका काम है, हमारा काम है असलियत को समझना और अक़्ल से काम लेना।
इन सभी चीजों को देखते हुए आप सभी मतदाता भाई और बहनों से विन्रम निवेदन है कोविड-19 का सभी गाइडलाइंस पालन करते हुए  मतदान जरूर करें। सशक्त पंचायत के निर्माण हेतु अपना योगदान जरूर दें। 
- बाबुल इनायत राजद नेता अररिया बिहार

हरियर गमछिया चटकार पगड़ी बन्हले बानी। ये हरा गमछा और टोपी हम लालुवादियों का आन, बान, शान, मान, सम्मान और अभिमान है। हरियर भईल बा बिहार, लालू जी के रंग हरियारका।- बाबुल इनायत

हरियर गमछिया चटकार पगड़ी बन्हले बानी। ये हरा गमछा और टोपी हम लालुवादियों का आन, बान, शान, मान, सम्मान और अभिमान है। हरियर भईल बा बिहार, लालू जी के रंग हरियारका।
- बाबुल इनायत

Tuesday, September 21, 2021

लोगों का मानना है कि युवा उद्वेलित होता है , युवा उचृंखल होता है , युवा दीगभ्रमित होता है। परन्तु मेरा ये मानना है कि ऐसी बातों का सत्यता से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है। युवा जब- जब संगठित हुये हैं, इतिहास बना है, युवा जब-जब चाहा है समाज को नयी दिशा मिली है, युवाओं की सोच ही विकास की परिभाषा गढ़ती रही है और गढ़ती रहेगी।-बाबुल

लोगों का मानना है कि युवा उद्वेलित होता है , युवा उचृंखल होता है , युवा दीगभ्रमित होता है। परन्तु मेरा ये मानना है कि ऐसी बातों का सत्यता  से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है। युवा जब- जब संगठित हुये हैं, इतिहास बना है, युवा जब-जब  चाहा है समाज को नयी दिशा मिली है, युवाओं की सोच ही विकास की परिभाषा गढ़ती रही है और गढ़ती रहेगी।
-बाबुल इनायत सामाजिक कार्यकर्ता खाबदह नरपतगंज अररिया

Saturday, September 18, 2021

हमारा भारत सबसे बड़ा एक लोकतांत्रिक देश है, और हमारा देश संविधान मानता हैं और संविधान से ही चलता है। बाबुल इनायत

हमारा भारत सबसे बड़ा एक लोकतांत्रिक देश है, और हमारा देश संविधान मानता हैं और संविधान से ही चलता है। और हम सभी भारतियों को संविधान कुछ मौलिक अधिकार भी प्रदान करता है।
लोकतंत्र को मजबूत और निष्पक्ष  बनाने के लिए चुनाव की व्यवस्था की गई हैं। ताकि चुनाव के जरिये चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा  देश और राज्य को सुचार रूप से  चलाया जा सके।
चुनाव को निष्पक्ष कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती हैं। भारत में चुनाव को एक महापर्व के रूप में मनाया जाता हैं। जिसके जरिये हम ईमानदार, देश के हित में कार्य करने वाले प्रतिनिधि को चुनते हैं।
दोस्तों हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और हमारा अधिकार हैं देश को सुचार रूप से चलाने के लिए योग्य प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार हमें हमारा संविधान देता हैं। तो आईये आगे बढे और और देश को मजबूत बनाने के लिए योग्य प्रतिनधि को चुने अपने एक मत (Vote) से। और लोगो को भी जागरूक करे मतदान के लिए। दोस्तों अपना मत (Vote) सोच-समझ कर ही दे किसी के कहने या किसी के बहकावे या किसी लालच में आकर ना दे। क्युकि आपका एक-एक  वोट कीमती हैं देश के लिए। देश के विकास के लिए और हम सब भारतियों के लिए। अपने वोट की कीमत समझे। दोस्तों  देश को मजबूत बनाने के लिए निडर और निष्पक्ष होकर मतदान (Voting) जरुर करे और एक ज़िम्मेदार नागरिक बने और लोगो को जागरूक करे मतदान के लिए।
- बाबुल इनायत सामाजिक कार्यकर्ता खाबदह नरपतगंज अररिया

Thursday, September 16, 2021

सीमांचल गांधी, हम सबके मार्गदर्शक, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री,मरहूम अल्हाज मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब के यौमे वफ़ात पर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करता हूँ।


सीमांचल गांधी, हम सबके मार्गदर्शक, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री,मरहूम अल्हाज मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब के यौमे वफ़ात पर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करता हूँ।

Monday, September 13, 2021

जिस गांव में मार्गदर्शक से ज्यादा मुखबीर और दलाल हो वह गांव कभी भी तरक्की नही कर सकता।

जिस गांव में मार्गदर्शक से ज्यादा मुखबीर और दलाल हो वह गांव कभी भी तरक्की नही कर सकता।
- बाबुल इनायत समाजसेवी खाबदह नरपतगंज अररिया
#babulinayat #khabdah #narpatganj 

भारत सरकार के पूर्व मंत्री, मनरेगा मैन एवं हमारे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

भारत सरकार के पूर्व मंत्री, मनरेगा मैन एवं  हमारे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य  एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  आदरणीय श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ।  उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Friday, September 10, 2021

आज दिनांक 11 सितम्बर 2021 ग्राम पंचायत खाबदह वार्ड 17 में क़ियाम साहब के घर की ढलाई में पहुंचा। अल्लाह नेक इरादे को कामयाब करे। - बाबुल इनायत

आज दिनांक 11 सितम्बर 2021 ग्राम पंचायत खाबदह वार्ड 17 में क़ियाम साहब के घर की ढलाई में पहुंचा। अल्लाह नेक इरादे को कामयाब करे। 
- बाबुल इनायत

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...