Sunday, November 19, 2017

https://plus.google.com/106583444254634297801/posts/bVmSxxsd2tP

https://plus.google.com/106583444254634297801/posts/bVmSxxsd2tP

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज है आज के दिन कई घटनाएं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1750: टीपू सुल्‍तान का जन्‍म हुआ था. 
1945: जर्मनी के शहर न्यूरेम्बर्ग में 20 नाज़ी नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमे की सुनवाई शुरू हुई. उन सभी पर युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए थे.
1975: 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करनेhttps://www.twitter.com/babulinayat वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्‍को फ्रैंको की मौत हो गई थी.
1985: बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा.
1995: ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने विवाहेतर संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था.
1998: स्‍पेस स्‍टेशन जारया का पहला माॅड्यूल लॉन्‍च किया गया. 

      बाबुल इनायत

युवा राजद अररिया बिहार

Saturday, November 18, 2017

●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●

               *बहुत शानदार बात लिखी*

          गाँव में *नीम* के पेड़ कम हो रहे है ! घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !

जुबान में *मीठास* कम हो रही है,

शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !


   किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की जब *किताबे* सड़क किनारे रख कर बिकेगी और *जूते* काँच के शोरूम में तब समझ जाना के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
              *Babul Inayat*
*Https://www.facebook.com/babulinayat*
●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...