Sunday, November 19, 2017

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज है आज के दिन कई घटनाएं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1750: टीपू सुल्‍तान का जन्‍म हुआ था. 
1945: जर्मनी के शहर न्यूरेम्बर्ग में 20 नाज़ी नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमे की सुनवाई शुरू हुई. उन सभी पर युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए थे.
1975: 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करनेhttps://www.twitter.com/babulinayat वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्‍को फ्रैंको की मौत हो गई थी.
1985: बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा.
1995: ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने विवाहेतर संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था.
1998: स्‍पेस स्‍टेशन जारया का पहला माॅड्यूल लॉन्‍च किया गया. 

      बाबुल इनायत

युवा राजद अररिया बिहार

No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...