Wednesday, March 25, 2020

राजद विधायक अनिल यादव ने 25 लाख रुपया दिया बिहार सरकार को।



एक नेता कैसा होना चाहिए?
सबसे पहले तो नेता का सवेंदनशील होना बहुत जरूरी है, दूसरा जनता के प्रति ईमानदारी और समपर्ण, तीसरा निरंतर विकास की धारा में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता, चौथा बेहतर संवाद करने की क्षमता, पांचवां और आखिरी महत्वपूर्ण गुण है कि वो जुमलेबाज न हो!
मुझे फक्र है कि जब बिहार के डॉक्टरों एवं जनता पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की नाकाफी से भयभीत हैं और आलोचना से मुख्यमंत्री के चेहरे पर बेबसी झलकती हो
उस दौर में एक विधानसभा के विधायक का अपने जनता हेतु विधायक कोष से 2500000 रु खर्च कर अपने क्षेत्र की जनता के बीच मास्क और सेनिटाइजर/साबुन बंटवाने एवं थर्मल स्कैनर की पर्याप्त व्यवस्था करने को पहल करना एवं अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देना वाकई काबिलेतारीफ है।
उनका ये प्रयास संवेदना की कड़ी में बिहार के एक बेबस मुख्यमंत्री के कद से भी बड़ा प्रतीत होता है। ऐसे सिपाही सिर्फ राजद पैदा कर सकता है। आप भी जानिये हमारे विधायक श्री अनिल कुमार यादव जी को, आपको थोड़ी सन्तुष्टि मिलेगी कि व्यवसायीकरण के इस युग मे इंसानियत आज भी जिंदा है। विधायक जी को दिल से शुक्रिया एवं आभार! 🙏❤️
हमे पता है इतना रकम काफी नही है इसलिए मैं अपने विधानसभा के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी गुजारिश करना चाहता हूं कि आप भी आगे आयें और जनता की मदद करें। ऐसे वक्त में मानवता के लिये किया गया हर कार्य आपके द्वारा किये गये बड़े बड़े यज्ञ अनुष्ठानों से ज्यादा पुण्यदायी है। जो पंचायत प्रतिनिधि चुनाव के समय दारू बांटते हैं उनके लिये समय अभी मास्क और सेनिटाइजर बांटने का है। उन्हें सबसे पहले ये कार्य करना चाहिये। लोग भी घर मे रहकर यथासम्भव सहयोग और कोशिश कर रहे हैं।
बाकि हमारे सांसद महोदय के बारे में मत पूछिये वो किसी की नही सुनते और उनके द्वारा इस तरह की कोई ठोस पहल सामने नही आया है, हां, एक दिन वो फसेबूक लाइव के जरिये जागरूकता जरूर फैला रहे थे, उन्हें भी कोरोना का डर होगा इसलिए शायद घर से नही निकलते होंगे। वैसे जानकारी के लिये बता दूं सांसद जी भाजपा से हैं, और भाजपाई का नाम चैरिटी में कम और चरित्रनग्नता में ज्यादा उछलता है। इसलिये उन्हें दूर से ही नमस्कार कीजिये।
कोरोना के इस महामारी से लड़ने वाले नेताओं के फ़ेहरिश्त में हमारे विधायक जी का नाम जरूर याद रखियेगा। सब याद रखा जायेगा। खुलकर धन्यवाद दीजिये विधायक जी को।

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...