Tuesday, September 21, 2021

लोगों का मानना है कि युवा उद्वेलित होता है , युवा उचृंखल होता है , युवा दीगभ्रमित होता है। परन्तु मेरा ये मानना है कि ऐसी बातों का सत्यता से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है। युवा जब- जब संगठित हुये हैं, इतिहास बना है, युवा जब-जब चाहा है समाज को नयी दिशा मिली है, युवाओं की सोच ही विकास की परिभाषा गढ़ती रही है और गढ़ती रहेगी।-बाबुल

लोगों का मानना है कि युवा उद्वेलित होता है , युवा उचृंखल होता है , युवा दीगभ्रमित होता है। परन्तु मेरा ये मानना है कि ऐसी बातों का सत्यता  से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है। युवा जब- जब संगठित हुये हैं, इतिहास बना है, युवा जब-जब  चाहा है समाज को नयी दिशा मिली है, युवाओं की सोच ही विकास की परिभाषा गढ़ती रही है और गढ़ती रहेगी।
-बाबुल इनायत सामाजिक कार्यकर्ता खाबदह नरपतगंज अररिया

No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...