Saturday, August 14, 2021

राजद नेता बाबुल इनायत ने युवाओं के सहयोग से बनाया बांस का चचरी पुल।

खाबदह नरपतगंज अररिया  ग्राम पंचायत खाबदह वार्ड 15 से 17 को जोड़ने वाली सड़क अधूरा बन्ने के कारण सैकड़ो ग्रामीण को कीचड़ का सामना करना पड़ता है। अगर कोई नमाज़ी नमाज के लिए जाए तो कीचड़ पानी होकर जाना पड़ता है। अगर हॉस्पिटल जाना हो तो मरीज को कंधा पर ले जाया जाता है। न तो मोटरसाइकिल जा सकता है और न ही चार चक्का वाहन। इसी को देखते हुए राजद नेता बाबुल इनायत ने अपने युवा साथियों संग बांस का चचरी बनाकर समाज मे एक अच्छा मेसेज देने का काम किया गांव में चर्चा का विषय बना हुआ। चचरी बनाने में निम्न युवाओं ने भागीदारी ली। बाबुल इनायत, मो० अनवर,नौशाद,सरफराज,शादाब,शादिक,रिजवान,सऊद,शहजाद,वकील,महबूब,तबरेज,दस्तगीर,आशिक,नवेद,हुसैन,जाबिर,कैय्युम,मुन्ना,शकील,लड्डू,फरमूद,नुरअख्तर,मिट्ठू,मुजम्मिल,खालिद,अशफाक,साजिद,दानिश,हिफजूररहमान,शाहनवाज,कुतबुद्दीन,उमर फारूक,नाजिम,इफ्तेखार, मो० नईम, इत्यादि।

1 comment:

  1. ग्रामीण युवाओ ने अपने सहयोग से बनाया चचरी का पुल | https://timesmillatnewstv.blogspot.com/2021/08/blog-post_13.html

    ReplyDelete

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...