Thursday, March 28, 2019

मोदी नही मुद्दे पे आइए। देश को बचाइए : बाबुल इनायत

आप तब भी बेरोज़गार थे और अब भी बेरोज़गार है लेकिन वह चायवाला से प्रधान सेवक एवं पकौड़ेवाला बनते हुए अब चुनाव के वक़्त फिर चौकीदार बन गया है। कहाँ है 2 करोड़ नौकरी वाला वादा??
#मोदी_नहीं_मुद्दे_पे_आइये


हर वर्ष दो करोड़ नौकरी का स्वर्ग दिखाने वाले पकौड़े तलने व चौकीदारी में भी श्रय लेने लगे!
बेरोजगारों के सपनो से इतना भद्दा मजाक?
#मोदी_नही_मुद्दे_पे_आइए। #देश_बचाइए।


SC ST Act जैसे दलित उत्थान की मूल आवश्यकताओं के साथ मनुवादी छेड़छाड़ कर दलितों के मानवाधिकार के साथ क्यों खिलवाड़ हो रहा है?


‪100 स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाकर एक भी शहर का एक भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ! स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का क्या हुआ?‬
‪#मोदी_नहीं_मुद्दे_पे_आइये‬

मैं कैसे यकीन कर लूं तेरी जुमलेबाजी पर
तुमने तो गंजो को भी कंघी बेच दिया।

‪आप बेरोज़गारी पर बात करोगे तो वो राष्ट्रवाद बतियाने लगेंगे। इन ठगों के झाँसे में नहीं आना, अपनी नौकरी की माँग पर अड़े रहना।‬

‪https://www.timesnewslive.com/2019/03/blog-post_15.html‬

‪मोदी जी 2014 के वादों पर भी बात करिए।‬
‪https://www.timesnewslive.com/2019/03/2014.html‬









तेजस्वी ने पूछा है कि जनादेश चोरी से बिहार में बनी पलटीमार डबल इंजन की सरकार से बिहार को क्या लाभ हुआ?
https://khabar.ndtv.com/news/bihar/modi-tell-us-his-what-promise-of-2014-fulfilled-tejaswi-yadav-2009524

राबड़ीदेवी ने पीएम मोदी की 'मैं भी चौकीदार' वाली बात पर जमकर हमला बोला है ... 

https://bit.ly/2Flwi4r



No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...