Thursday, June 21, 2018

अंतरास्ट्रीय योगा दिवस

आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार के निर्वाण दिवस 21 जून को अंतरर्रष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन योग करने से चीन से मैट, टीशर्ट्स आयात करने वाले व्यापारी,इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के मालिक, कमीशन खोर नेता और बाबा रामदेव जैसों का बड़ा लाभ होता है। पिछले 4 सालों में इस मेगा इवेंट के लिए अरबो रुपये बारिश में बहा दिए गए। इतने धन से सरकारी स्कूलों में व्यायाम शिक्षक नियुक्त करने बजट दे दिया जाता तो कई बेरोजगारों का कल्याण हो गया होता और आने वाली पीढ़ी योग और स्वास्थ्य के महत्व को बेहतर समझ सकती थी। खैर ,केशव बलीराम हेडगेवार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
Follow us Facebook
Follow us Twitter
Follow us Instagram

No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...