Friday, March 23, 2018

भारत को सिर्फ बेरोज़गारों की एक भीड़ में तब्दील होने से बचाना होगा ! बाबुल इनायत

भारत को सिर्फ बेरोज़गारों की एक भीड़ में तब्दील होने से बचाना होगा ! नोबेलजयी अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत के बारे में जो डरावनी भविष्यवाणी की है, वह किसी भी देशप्रेमी के रौंगटे खड़े कर देने के लिये काफी है । उन्होंने कहा है कि इस बात की पूरी आशंका है कि भारत बेरोज़गार नौजवानों की महज एक भीड़ बन कर रह जायेगा । क्रुगमैन का यह कहना कोई आधारहीन कल्पना नहीं है । उन्होंने कृत्रिम बुद्धि के वर्तमान युग में सिर्फ सेवा क्षेत्र के जरिये आर्थिक विकास को जारी रखना नामुमकिन बताया है । आगे सेवा क्षेत्र के अधिकांश काम कृत्रिम बुद्धि के उपकरणों के जरिये होने लगेंगे । यदि विनिर्माण (manufacturing) की अभी की तरह की अवहेलना जारी रही तो फिर भविष्य के भारत में सिर्फ बेरोज़गार पैदा होंगे । आर्थिक विकास की दर पूरी तरह से थम जायेगी । यह सच है कि आरएसएस और भाजपा को बढ़ते हुए बेरोज़गारों के हुजूम में निश्चित तौर पर अपना राजनीतिक भविष्य दिखाई देता होगा । दंगाइयों, गोगुंडों, रोमियो स्कैवड, अफ़वाहबाजों, आईटीसेल के ऑनलाइन गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों और षड़यंत्रकारियों की अपनी फ़ौज को तैयार करने का इससे अच्छा कच्चा माल और कहाँ मिलेगा । समाज के सारे स्तरों के उच्छिष्ट और विवेकहीन अवसरवादी पशुओं को पहले से ही वे अपने यहाँ जमा करते रहे हैं । मोहन भागवत जिस फ़ौज को तीन दिनों में तैयार कर लेने की हुंकार भर रहे थे, वह इन तत्वों की ही फ़ौज तो हैं ! बहरहाल, परिस्थितियों को फासिस्टों के हाथ में बिगड़ने के लिये यूँ ही छोड़ा नहीं जा सकता है । राष्ट्र को भविष्य की एक नई दिशा पकड़नी होगी ।
बाबुल इनायत
  9507860937
सोशल मीडिया प्रभारी, राजद अररिया बिहार

No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...