Thursday, March 29, 2018

धार्मिक जुलूस धीरे धीरे भय का प्रतीक बनता जा रहा है
अभी रामनवी के मौके से मुल्क के कई हिस्सों में छिट पुट दंगे हुए और होने को हैं प्रशाषन अक्सर जगहों पर फेल है
ऐसे संगीन हालात में हम सिर्फ किसी सरकार को दोष देकर बरी नही हो सकते आखिर कौन से तत्व हैं जो हमे लड़ाना चाहते हैं ?

क्या बहुसंख्यक समाज इतना असहाय लाचार और बीमार हो चुका है कि चन्द दंगाई इन्हें अपनी मर्ज़ी के मुताबिक हांक रहा है ...

 जब बार बार हमें ये बात बताई जाती है कि बहुसंख्यक का बेश्तर हिस्सा अभी भी अत्यंत सेक्युलर है तो ,फिर ऐसे मौकों से बेश्तर अत्यंत सेक्युलर तबका किस ग्रह पर चला जाता है ?

 चन्द दंगाई मिलकर पूरे शहर को आग लगा देते हैं एक वर्ग विशेष को भयभीत करने की कोशिश करते हैं ,अखहिर ऐसे मौकों से वो लोग कहाँ छुप जाते हैं जो गंगा जमुना की मिसाल देते हैं ?

क्या वर्ग विशेष ये मान ले कि बहुसंख्यक समाज का बेश्तर हिस्सा दंगाई बन चुका है या बनने की राह पर अग्रसर है ....


 यहां सवाल डायरेक्ट बहुसंख्यक समाज के नियत पर उठता है कि जब दंगे करने वाले चन्द लोग हैं तो आप उन्हें रोक क्यों नही लेते ,,,

आप का चुप रहना मौन समर्थन समझा जाएगा ,,आप खुद ही कहते हैं कि दंगाई नगण्य हैं तो फिर ये मिट क्यों नही जाते ,,, ये दिन ब दिन मजबूत कैसे होते जा रहे हैं ,,  ?

 क्या हम ये मान लें कि अक्सर बहुसंख्यक साम्प्रदायिक हो चुका है ?

ये चन्द सवालात हैं जो बहुसंख्यक समाज को कटघडे में खड़ा करने के लिए काफी है  , जो लोग सेकुलरिज्म की डफली पीटते हैं उन्हें चाहिए कि अन्तर्वलोकन करें ,।।।



No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...