Sunday, March 25, 2018

बीजेपी को अब फेसबुक लीक डेटा की चिंता हो रही है। बाबुल इनायत

फेसबुक पर लाखों फेक प्रोफ़ाइल, हजारों फर्जी पेज और सैकड़ों चिरकुटिया न्यूज पोर्टल के द्वारा छद्म हिंदुत्व और नकली राष्ट्रवाद का झूठ फैलाने वाली बीजेपी को अब फेसबुक लीक डेटा की चिंता हो रही है। कानून मंत्री को लगता है फेसबुक से अब चुनाव को प्रभावित किया जाएगा। जुकरबर्ग को तलब करने की सूखी भभकी दे रहे हैं। बड़ी हास्यपद बात है। फेसबुक आज भी इनके फेक प्रोफ़ाइल,पेज और न्यूज पोर्टल बन्द कर दे तो इनकी बधिया बैठ जाएगी। डरना तो इन्हें चाहिए। असल बात तो ये है कि अब ये 100 प्रोफ़ाइल से कोई फेक न्यूज,डाक्टरेट वीडियो फैलाते हैं तो 1000 लोग उसकी काट पेश कर देते हैं। इनके आईटी सेल की भी पोल खुल चुकी है। मुकाबला बराबरी का हो गया है। इसलिए इनको अब चिंता हो रही है। इतिहास में गढ़े गए मिथक टूट रहे हैं। जो गूढ़ ज्ञान चंद लोगो तक सिमटा था वो सर्वसुलभ हो व्यापक हो रहा है। सोशल मीडिया इसका एक नया मंच बनकर उभरा है। मीडिया को नियंत्रित कर अपने माफिक चलाने वाले गिरोह को सोशल मीडिया से जबरदस्त चुनौती मिल रही है। हमारे आपके जैसे करोड़ो सोशल मीडिया के पत्रकार तैयार हो चुके हैं ,जो इनकी समीक्षा करते रहते हैं। हमारी प्रोफ़ाइल में ऐसी कौन सी जानकारी है जिससे हम ख़तरा महसूस करें ? बस कुछ विज्ञापन से प्रभावित करने की ही तो बात है। असल खतरा तो आधार डेटा लीक होने से है। उसपर गिरोह कुछ नही बोलेगा। 15 फुट चौड़ी और 13 फिट ऊंची दीवार के घेरे में आधार डेटा सुरक्षित होने के ऊलूल जूलूल तर्क कोर्ट में पेश करेगा। घबराने की कोई आवश्यकता नही है। कुछ नही होगा। लिखते रहिये। लड़ते रहिये।

बाबुल इनायत
9507860937
सोशल मीडिया प्रभारी,राजद अररिया बिहार

No comments:

Post a Comment

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...