Thursday, November 8, 2018

युवा जागृति मंच का 14 वाँ विशाल रक्दान उत्सव 18 नवम्बर को आप सभी आमंत्रित।



आज आपसभी को परिचय करवाता हूँ पवन कुमार चौधरी यानी कार्तिक भय्या से, जो इंसान के रूप में भगवान है।
कार्तिक भय्या की जितनी तारीफ करूँ फिर भी कम है। कार्तिक भय्या 18/11/2005 से एक संस्था चला रहे है जिसका नाम युवा जागृति मंच है बैगैर कोई लोभ के 14 वर्ष से समाज की सहायता में त्तपर्य है।
कार्तिक भय्या अभी तक सैकड़ो की जनिदगी बचा चुके है।
कार्तिक भय्या अभी तक 34 बार रक्तदान कर चुके है। ओर 35 वाँ रक्तदान 18/11/2018 यानी युवा जागृति मंच के 14 वाँ विशाल रक्तदान उत्सव में करेंगे। कार्तिक भय्या का लक्ष्य है 100 बार रक्तदान करना।
कार्तिक भय्या बार बार कहते है। 👉 ना कोई #लक्ष्य ना कोई #आशा ना किसी से #प्रतिस्पर्धा बस लोगों की #जिंदगी_बचे यही हम सबों की #इच्छा । #रक्तदान से बढ़ता है #मान इससे बड़ा नही कोई #सम्मान । #रक्तदान   #मानव_कल्याण ।
आप भी हिस्सा बने युवा जागृति मंच का 18 नवम्बर रविवार  :- त्रिदेव भवन,रजनी चोक पूर्णिया शुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक





क्या दिन      क्या रात              
     रक्त की जरुरत          
          हर पल  हर वक्त         
          #रक्त_______रक्त________रक्त                           आप सभी लोगों से आग्रह है की #विशाल_रक्तदान_उत्सव मे अवश्य आयें । 
#रक्तदान_जागरुकता_अभियान_के_तहत 
 ( युवा जागृति मंच )  द्वारा रजनी चौक स्थित 
त्रिदेव विवाह भवन  मे
 ( 14 #वाँ_विशाल_रक्तदान_उत्सव ) का आयोजन  किया जा रहा है । दिनांक : 18 / 11 / 18  दिन रविवार 
समय सुबह 9 :30 बजे से         शाम 6 : 00 बजे तक । 
उक्त अवसर पर पधारकर रक्तदान करके आप संस्था के मानव सेवा कार्य ( #रक्तदान_मानव_कल्याण )  मे सहयोग करें । रक्तदान से बढ़ता है मान इससे बड़ा नही कोई सम्मान ।
रक्तदान के इच्छुक  9431292364/9852945118 पर संपर्क करें ।धन्यवाद ।






1 comment:

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...