Sunday, December 31, 2023

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत



अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी, जाति, धर्म, ऊँच-नीच तथा अन्य आधारों पर होने वाले भेदभाव को मिटाने की हमलोग पुरज़ोर कोशिश करेंगे। 

नए साल में नफ़रत मिटे, प्रेम-सौहार्द बढे़, हिंदुस्तान की खूबसूरती, साँझी विरासत और अनेकता में एकता ज़िंदाबाद रहे। इन्ही मंगलकामनाओं के साथ आप सभी की सफलता, खुशहाली, समृद्धि और उन्नति की कामना करता हूँ। आप सभी को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। Https://www.Facebook.com/babulinayat

Wednesday, November 8, 2023

तेजस्वी यादव जी के जन्मदिन पर रकदान शिविर

रक्तदान जीवनदान
छात्रों व युवाओं की आवाज़, हरदिल अजीज़, बिहार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी  के जन्मदिन 9 नवंबर के शुभ अवसर पर अररिया जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिला कार्यालय अररिया में कल सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है!

"रक्तदान शिविर" का उद्घाटन सिविल सर्जन अररिया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा। राजद परिवार के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने यशस्वी नेता के जन्मदिन के शुभ मौके पर मानवता का धर्म निभाते हुए रक्तदान करें। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी को मानव कल्याण से जुडे़ ऐसे कृत्य से जन्मदिन पर निश्चित रुप से खुशी होगी, ऐसा विश्वास है। सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों सहित पार्टी के सभी नेताओं व जाँबाज साथियों से अनुरोध है कि अपने अपने स्तर से गरीबों को भोजन कराकर, अस्पताल में मरीजों को फल व मिठाई बाँटकर, केक काटकर, ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर या अन्य कार्यक्रम आयोजित कर युवा ह्रदय सम्राट को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करें। 

Wednesday, October 4, 2023

बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 21. 33 % सामान्य वर्ग 15.52% बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है । इन आंकड़ों के आधार पर अब बिहार सरकार वंचित वर्गों के समग्र विकास एवं हिस्सेदारी को सुनिश्चित करेगी।जिसकी जितनी भागीदारी! उसकी उतनी हिस्सेदारी।#CasteCensus

बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 21. 33 % सामान्य वर्ग 15.52% बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है । इन आंकड़ों के आधार पर अब बिहार सरकार वंचित वर्गों के समग्र विकास एवं हिस्सेदारी को सुनिश्चित करेगी।
जिसकी जितनी भागीदारी! उसकी उतनी हिस्सेदारी।
#CasteCensus

Sunday, October 1, 2023

पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान - जय किसान का नारा देने वाले श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत - शत नमन।

पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान - जय किसान का नारा देने वाले श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत - शत नमन। 

Monday, September 25, 2023

वंचितों, किसानों और गरीबों के मसीहा स्व. चौधरी देवीलाल जी की जयंती पर शत - शत नमन और विन्रम श्रद्धांजलि।

वंचितों, किसानों और गरीबों के मसीहा स्व. चौधरी देवीलाल जी की जयंती पर शत - शत नमन और विन्रम श्रद्धांजलि। 

Thursday, September 14, 2023

हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Thursday, September 7, 2023

मेहनत तो हर फील्ड में करनी पड़ेगी दोस्त बेकार पड़े रहने से तो लोहे में भी जंग लग जाता है।

मेहनत तो हर फील्ड में करनी पड़ेगी दोस्त बेकार पड़े रहने से तो लोहे में भी जंग लग जाता है।


Wednesday, September 6, 2023

डॉक्टर जाकिर हुसैन

डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन, भारत के एक ऐसा अज़ीम शख़्स का नाम है, जिसने अपना पूरा जीवन तालीम के लिए वक़्फ़ कर दिया। 1920 में जब वो महज़ 23 साल के थे तब जामिया मिल्लिया इस्लामिया की अलीगढ़ में बुनियाद डालने में सबसे अहम रोल अदा किया।

1926 के दौर में जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया बंद होने के हालात पर पहुँच गई तो ज़ाकिर हुसैन ने कहा “मैं और मेरे कुछ साथी जामिया की ख़िदमत के लिए अपनी ज़िन्दगी वक़्फ़ करने के लिए तैयार हैं. हमारे आने तक जामिया को बंद न होने दिया जाए.” जबकि उस वक़्त वो जर्मनी में पीएचडी कर रहे थे।

और 1926 में डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन अपने दो दोस्त आबिद हुसैन व मुहम्मद मुजीब के साथ जर्मनी से भारत लौटकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ख़िदमत में लग गए। डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन 29 साल की उमर में 1926 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वाइस चांसलर बने और 1948 तक इस पद पर रहे।

इस दौरान पूरे भारत में अब्दुल मजीद ख़्वाजा के साथ पूरे भारत का दौरा कर जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए चंदा जमा किया और उसके लिए ओखला में अलग से ज़मीन ख़रीदी। 

1 मार्च, 1935 को जामिया के सबसे छोटे छात्र अब्दुल अज़ीज़ के हाथों ओखला में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहली बिल्डिंग की बुनियाद गई। जामिया के सबसे छोटे बच्चे के हाथों नींव रखवाने का ये आईडिया डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन का ही था। ज़ाकिर हुसैन का ये आईडिया गांधी जी को भी ख़ूब पसंद आया। 

प्राइमरी एजुकेशन की मुहीम चलाई और चालीस के दहाई में हिंदुस्तानी तालीमी संघ के जलसों में लगातार सक्रिय रहे। इसके बाद दिसंबर 1948 को इंडियन यूनिवर्सिटीज़ कमीशन के मेम्बर बने। भारत के बँटवारे के बाद जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बंद होने के हालत में पहुँच गई तब उसे बचाने के लिए वहाँ गए और नवम्बर 1948 से सितम्बर 1956 तक वहाँ के वाइस चांसलर रहे।
इसी दौरान 1950 में डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सर्विस के चेयरमैन बने। 

1957 में बिहार के गवर्नर बना कर भेजे गए, इस तरह से वो ख़ुद ब ख़ुद पटना यूनिवर्सिटी के चांसलर बन गए, क्यूँकि पटना यूनिवर्सिटी का चांसलर बिहार का गवर्नर होता है। वहाँ भी वो लगातार शिक्षा के लिए काम करते रहे। उन्होंने नेत्राहाट स्कूल से लेकर ख़ुदाबख़्श लाइब्रेरी के फ़रोग़ के लिए निजी तौर पर इंट्रेस्ट लिया। देसना की तारीख़ी अल इस्लाह लाइब्रेरी की किताबें उनकी वजह कर ही बच पाई। 

1962 तक डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन पटना यूनिवर्सिटी के चांसलर और बिहार के गवर्नर रहे और फिर 13 मई 1962 को भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति बने। शिक्षा से जुड़े प्रोग्राम में लगातार जाते रहे। फिर 1963 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर बने और इसी पद पर रहते हुवे 13 मई 1967 को भारत के राष्ट्रपति बने और अपनी आख़री साँस तक भारत के राष्ट्रपति और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर के पद पर रहे। 3 मई 1969 तक डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन का इंतक़ाल हुआ, उन्हें उनके बनाए हुवे इदारे जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दफ़न कर दिया गया।

Tuesday, September 5, 2023

कृषकों के आर्थिक आमदनी में वृद्धि, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव में कमी एवं उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करने हेतु निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए बाँस की टिशु कल्चर तकनीक द्वारा तैयार विभिन्न उपयोगी उन्नत प्रजातियाँ उपलब्ध कराये जायेंगे।अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 0612-2226911/9473045992 (कार्यालय अवधि में)आवेदन पत्र भरकर, स्थानीय वन प्रमण्डल या वन प्रक्षेत्र कार्यालय में सुरक्षित राशि ₹10/- प्रति पौधा के साथ समर्पित करें या hariyalimission@gmail.com पर ई. मेल करें।

कृषकों के आर्थिक आमदनी में वृद्धि, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव में कमी एवं उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करने हेतु निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए बाँस की टिशु कल्चर तकनीक द्वारा तैयार विभिन्न उपयोगी उन्नत प्रजातियाँ उपलब्ध कराये जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 0612-2226911/9473045992 (कार्यालय अवधि में)
आवेदन पत्र भरकर, स्थानीय वन प्रमण्डल या वन प्रक्षेत्र कार्यालय में सुरक्षित राशि ₹10/- प्रति पौधा के साथ समर्पित करें या hariyalimission@gmail.com पर ई. मेल करें।

Monday, September 4, 2023

राष्ट्रीय जनता दल के 27 वाँ स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

समाजवादी समर की उपज है हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल,आपातकाल के आग में तपे लालू जी के तप का प्रतिफल है राजद। 

राजद एक राजनीतिक पार्टी मात्र नही,न ही इस दल का उद्देश्य केवल चुनाव में बहुमत लेकर सरकार बनाना है,बल्कि यह तो 90 के दशक में बिहार में सामाजिक क्रांति की सूत्रधार है,यह दल उनकी आवाज है जिनकी आवाज आज तक अवरोधित थी,राजद समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की अभिव्यक्ति है, राजद बिहार का वह दल है जिसने समाजवादी धारा को प्रवाहित करने का काम पूरे देश मे किया,राजद अकलियतों की आवाज है,राजद शोषितों की शान है,वंचितो का अधिकार है,सामंतीयो की शामत है,राजद एक दल नही एक विचारधारा है,जिसके आधार में लोहिया व जयप्रकाश के विचार स्थापित है। 

यह पार्टी न होती तो  गरीब वंचित शोषित आज समाज की मुख्यधारा में न होता,पार्टी के 27 वीं स्थापना दिवस की सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को दिल से मुबारकबाद। 
मुझे गर्व है मैं राजद का समर्थक हूँ। 

                                         बाबुल इनायत
                                       9507860937
         सोशल मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय जनता दल अररिया बिहार

नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। बाबुल इनायत

अररिया जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी...